Wednesday, July 22, 2009

सत्‍यमेव जयते मे अश्‍लीलता की छवि

स्‍टार टीवी पर हाल ही में प्रसारित किए जा रहे रिएलिटी शो सच का सामना नेताओं के लिए मुसीबत बनी हुई है उन्‍हे लगने लगा है कि जनता कही उन्‍हे ही इस सच पकडने वाली मशीन पर बिठाने का तो मन नही बना रही है पिछले साठ सालों की राजनीति में सरकार और राजनेता जिस सच और न्‍याय के लिए वोट मागते आए है , वही उन्‍हे सच वाले कार्यक्रम पर आपत्ति होने लगी है इस बार का बहाना है रियालिटी शो मे सच के नाम पर अश्‍लीलता परोसे जाने का आरोप,

कभी सोचा ही नही जा सकता कि सच्‍चई लोगो को खासकर राजनेताओं को चुभने लगी है भारत देश मे जहां बहुत से देवी देवताओं के मंदिरो् में कामसुत्र और ना जाने कैसे कैसे आसन जिसका जिक्र ना तो पुस्‍तको मे है और ना ही वेदो में कुछ आसन जरूर समझ में आते है लेकिन इन आसनो का उदेश्‍य और हिन्‍दु रितीरिवाजो के इस मंदिर में अश्‍लीलत क्‍यो फैला रहे है कौन है इस धर्म के ठेकेदार और क्‍यू हिन्‍दू धर्म को अश्‍लीलता के दायरे में खडा कर रहे है

ये सवाल उन राजनेताओं के लिए है जो सांसद में फालतू के प्रश्‍नों को उठाते है जबकि छ;ग; मे नक्‍सलवाद समस्‍या सहित पूरे देश में मंहगाई इस कदर बड चुकी है कि लोग अपने लिए भोजन की व्‍यवस्‍था नही कर पा रहे है और इन राजनेताओं को भारत की संस्‍क़ति और समाज के लिए क्‍या देखना चाहिए और क्‍या नही देखना चाहिए इसकी चिंताएं ज्‍यादा सताने लगी है जो सच जैसे कार्यक्रम को प्रसारित करने को लेकर सेंसरशिप लगाने की बात कह रहे है , सच कडवा होता है सुना और देखा भी था लेकिन सत्‍यमेव जयते कि शुरूआत संसद के हंगामे और अश्‍लीलता के उदाहरणों के साथ हो रही है

Monday, July 20, 2009

ऐसी पत्रकारिता को सभी सलाम करते है


मीडया एक बडा व्‍यापार बना हुआ है मिडिया आवाज उठाने नही बेईमानो के पैसे दो गुणे करने मे व्‍यस्‍त है बहुत कम लोगो को इस बात की जानकारी है कि पत्रकार की औकात सिर्फ जी हुजूरी से बढकर कुछ भी नही,एक पत्रकार लंच बाक्‍स रख्‍ाने की औकात भी नही रखता प्रेस क्‍लब मे मिलने वाले नाश्‍ते से और दोपहर के किसी होटल मे प्रेस से मिलिए के बहाने दिन भर व्‍यस्‍त रहता है कुछेक प्रमुख चैनलों की छोडे तो सभी टीवी स्ट्रिंगर अपनी स्‍टोरी के साथ समझौता करते है क्‍यों कि महिने के मात्र बारह तेरह हजार उसमें भी पेट्रोल और मोबाईल के खर्चे का कोई हिसाब नही होता कुल मिलाकर महिने ख्‍ात्‍म होते और शुरू होते पांच हजार बचते है, ऐसे संवाददाता दुसरो को न्‍याय दिलाने के लिए जी तोड मेहनत भी करते है मगर अपनी जरूरतों के आगे सब कुछ छोडकर मुकदर्शक बन जाते है
ऐसे कथित रूप से पत्रकार कभी अपनी जरूरतों को पूरा ही नही कर सकते इनकी
मजबुरीयां इस हद तक बन चुकी है कि अपनी इंकम तक की मांग करने से कतराते है दुसरे मीडिया संस्‍थान में नौकरी तक के लिए तरस जाते है बतौर मार्केटिंग के किसी संवाददाता को महत्‍तव भी नही दिया जाता, कुछ करने और ना करने की जिद से पत्रकार दलाल से कम नही हो जाता , नंगी आंखो से देख्‍ाने पर पता चलता है कि मीडिया संस्‍थान राजनीतिक पार्टियों के हस्‍तक्षेप से चलाए जाते है जिसका सीधा वास्‍ता वोट बैंक से जुडकर सामने आता है मीडिया कुल मिलाकर लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रही है इसका सबसे बडा उदाहरण है मीडिया के आय के स्‍त्रोत के रूप में सिर्फ विज्ञापन पर निर्भर होना , और विज्ञापन उत्‍पाद के प्रचार से मिलते है और कुछ स्‍पेशल स्‍टोरी के स्‍पेशल पैकेज चलाने के ,,,
लोगो मे यह गलत धारणा बन चुकी है कि मीडिया एक बहुत बडी ताकत है और इसे लोकतंत्र के चौथे स्‍तम्‍भ तक की संज्ञा देने से नही चुकते , मुझे यह समझ नही आया कि जब लोकतंत्र के तीनों स्‍तम्‍भ में घुन लग चुके है तो फिर चौथा स्‍तम्‍भ क्‍यों और कैसे बच सकता है भारत मे इले़ मीडिया का इतिहास और समाचार पत्रों के इतिहास में एक पीढी का अंतर है इस मीडिया के फेर मे लोग फसकर ग्‍लैमर के चक्‍कर मे मीडिया जैसे
क्षेत्र को चुन चुके है जिनमें मै भी एक हूॅ इससे अच्‍छा होता कि मै अपने गांव के किसी खेत मे हल चला रहा होता और ऐसी मीडिया के आगे सलाम तो नही करता जिसे सभी लोग एक सत्‍य मानकर सलाम करते है शायद और भी लोग बचे है जो पत्रकारिता को सलाम करते है,,,,,,,,,,,,
एक पत्रकार की तन्‍खवाह और लंच बाक्‍स सब बयां करती है